बेटा अरमान, 
तुम्हें अजीब लग रहा होगा कि अम्मी ने ये खत क्यों पकड़ा दिया, लेकिन इसे गौर से पढ़ना. दरअसल, पिछले दिनों खिदिरपुरवाली खाला का फोन आया था. तबसे मैं बहुत परेशान हूं. मुङो रातों को नींद नहीं आती. उसने बताया कि उसके पड़ोसियों के घर बहुत बड़ा हादसा हो गया. पड़ोसियों के लड़के रात को बाइक लेकर घूमने निकले थे और रास्ते पर करतब दिखा रहे थे. इसी बीच उनकी आपस में ही जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें पांच लड़के बुरी तरह जख्मी हो गये. एक ने तो वहीं सड़क पर ही दम तोड़ दिया, बाकियों को अस्पताल में दाखिल किया गया. इसमें एक की हालत बहुत बुरी है. खाला बोल रही थी, उस दिन रात भर पड़ोस से रोने-चीखने की आवाज आती रही. सुबह भी पूरे इलाके में मातम पसरा था. बेटा, मुङो बहुत डर लग रहा है. तू अब 17 साल हो गया है. तुङो पता है न, तुम्हारे अब्बू और हम सब तुम्हें कितना प्यार करते हैं. आज तक तुमने जो फरमाइश की, अब्बू ने पूरा किया. बाइक के लिए जिद पर अड़ा था, तो तेरे अब्बू ने बड़ी मुश्किल से रुपये जुटा कर तेरे लिए बाइक ला दी. जब से रमजान चढ़ा है, तू घर में रहता ही नहीं. रात-रात भर दोस्तों के साथ बाइक लेकर निकल जाता है. मुङो पता है, तू भी उन लड़कों के साथ बाइक पर करतब करता है. उस दिन चोट भी उसी में लगी थी. बेटा, हम सबने तुम्हें बड़े अरमानों से पाला है. जानता है तेरा नाम अरमान तेरी दादी ने रखा था. जब तू मेरे पेट में था, तो वह खूब मन्नतें की थीं कि लड़का पैदा हो. तुङो जब वह गोद में खिलाती थी तो कहती थी, तू सलमान खान जैसा हीरो बनेगा. इसीलिए तू बचपन से सलमान का दीवाना है. उसकी तरह नाचता है, उसकी तरह स्टाइल मारता है, बॉडी बनाता है, उसकी हर फिल्म देखता है, पर बेटा वह जो फिल्मों में स्टंट करके दिखाता है, हकीकत में वह भी नहीं कर सकता. तेरे चाचा बोल रहे थे कि तू बाइक हवा में उड़ाता है. गोल-गोल घुमाता है. फ्लाइओवर पर तेज रफ्तार चलाता है. बाबू, जब तू घर में नहीं रहता, मेरा दिल बहुत धड़कता है. अब्बू भी काम से लौट कर बार-बार तेरे बारे पूछते हैं. अब्बू, चाचा, नानू हम सबका तू लाडला है. तू तो सलमान से भी बड़ा हीरो है. हमने तुम्हें कभी भी खेलने-कूदने, मस्ती करने से नहीं रोका. तू जी भर के मजा कर, पर जान को खतरे में मत डाल. बेटा, तू बाइक पर करतब ना किया कर. तुङो तेरी मां की कसम है. रोज अखबारों में खबरें आती हैं. अगर तुङो कुछ हो गया तो मैं भी जिंदा नहीं रहूंगी. 
तेरी अम्मी 
शबनम 

--------------------------------------------------------------------------------

ध्यान दें : 

हॉलीवुड की फिल्मों और इंटरनेट पर स्टंट बाइकिंग के विस्मयकारी दृश्यों को देख कर हमारी युवा पीढ़ी देश में स्टंट बाइकिंग के शौकीन हुई है. भारत में तो भी इस शौक या समस्या की शुरु आत ही है, क्योंकि शुक्र  है कि इस मामले में हमारा देश अभी अमेरिका-यूरोप से काफी पीछे है, जहां पिछली सदी के मध्य में ही मोटरसाइकिलों पर सवार होकर हैरतअंगेज करतब दिखाने वाले युवाओं के गिरोहों ने ऐसा हंगामा खड़ा कर दिया था कि ऐसे ट्रेंड को ‘आउट लॉ बाइकर्स’ पॉपुलर कल्चर जैसा नाम तक दे दिया गया था. ये हैरतअंगेज करतब करने का शौक जान के लिए खतरे के साथ कहीं न कहीं अपराध की प्रवृत्ति को भी जन्म देता है. महानगर में बाइक से आकर हार, पर्स या मोबाइल छीन कर भाग जाने की भी कई घटनाएं हो चुकी हैं.

कैसे कैसे स्टंट


  1. सर्किल व्हील : इसमें बाइकर मोटरसाइकिल के अगले पहिये को हवा में उठाने के बाद बाइक को गोल घेरे में घुमाते हैं. 
  2. नो-हैंड व्हीली : बाइकर न केवल चलती मोटरसाइकिल के अगले पहिये को हवा में उठा देता है, बल्कि दोनों हैंडल पर से हाथ भी हटा लेता है. यह एक बेहद खतरनाक स्टंट माना जाता है. 
  3. बेसिक व्हीली : अगले पहिये को बाइक रोकते हुए हवा में उठा देना. 
  4. हाफ ओल्ड स्कूल व्हीली : अपने एक पांव को पीछे मोड़ कर सीट पर रख लेने का स्टंट. 
  5. नैक-नैक व्हीली : चलती बाइक की सीट पर पैर रखते हुए खड़े हो जाना. इसमें बायां पांव आगे रहता है और दायां पीछे. 
  6. कैन-कैन व्हीली : नैक-नैक के उलट, इसमें दायां पांव सीट पर आगे रहता है और बायां पीछे. 
  7. क्र ाइस्ट : बाइक सवार सीट पर खड़े होकर अपने दोनों हाथ हवा में फैला लेता है. 
  8. लीप ऑफ डेथ : पहले चलती हुई बाइक की सीट पर खड़े हो जाना और फिर उसी रफ्तार के बीच बाइक की टंकी पर कूदना. 
  9. फ्लैमिंगो : चलती बाइक की सीट पर एक पैर के सहारे खड़े होना. 


-राहुल मिश्र 


 
Top