अब गर्ल फ्रेंड बनाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो एप्स डाउनलोड कर लीजिए और फिर ढूंढ लीजिए अपनी मनपसंद गर्ल फ्रेंड. जी हां, वक्त तेजी से बदल रहा है. प्यार का तरीका भी बदल गया है. पहले जिस प्यार को पाने के लिए लंबी मश्क्कत करनी पड़ती थी, अब वही प्यार स्मार्टफोन के डेटिंग एप्स पर मौजूद है. हालांकि ये एप्स कितने भरोसेमंद हैं, यह कहना मुश्किल है.

तरह तरह के एप्स

फ्लर्ट करने से लेकर चैटिंग और डेटिंग तक के एप्स एंड्रॉयड और आई फोन के लिए डाउनलोड किए जा सकते हैं. यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसमें किस तरह लॉगइन कर रहे हैं. कई एप तो फेसबुक से जुड़े होते हैं, जो विश्वसनीयता बनाए रखने में मदद करते हैं.

हां या ना

डेटिंग एप टिंडर काफी लोकिप्रय है. असल में इस एप के जरिए आप अपने पार्टनर को या तो सिलेक्ट कर सकते हैं या रिजेक्ट. बस स्क्र ीन स्वाइप कीजिए और आपके सपनों का राजकुमार या राजकुमारी आपके पास होगी. 2012 में लॉन्च होने के 6 महीने बाद ही टिंडर के पांच लाख यूजर हो गए. टिंडर एप युवाओं में ज्यादा लोकिप्रय है. इसके औसत यूजर 23 साल की उम्र वाले हैं.

ओके क्यूपिड

लोकिप्रय फ्री डेटिंग ऑनलाइन वेबसाइट ओके क्यूपिड ने हाल ही में अपना एप लॉन्च किया. एप की मदद से आप पसंद करने वालों की तस्वीरें और प्रोफाइल देख सकते हैं. ऐप के जरिए संदेश भी भेजना संभव है. ओके क्यूपिड के कुल तीन करोड़ यूजर हैं. दस लाख यूनीक यूजर रोजाना इस पर लॉगइन करते हैं.

समलैंगिकों के एप्स

अब समलैंगिकों को भी एप के जरिए पार्टनर खोजने में आसानी हो रही है. समलैंगिक पुरु षों और समलैंगिक औरतों के लिए सैकड़ों ऐसे एप्स हैं जो पार्टनर ढूंढने में मदद करते हैं.

waahzindagi
 
Top