दमिश्क। 'मैं मरने के बाद भगवान को सब कुछ बताऊंगा,' यह शब्द उस साल के बच्चे के हैं जिसकी सीरिया में हुए ब्लास्ट में मौत हो चुकी है। ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल इस बच्चे को जब एक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया तो यह उसके आखिरी शब्द थे। इन शब्दों के बाद ही इस बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस बच्चे की फोटोग्राफ और उसके शब्द सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। सवाल उठाए जा रहे हैं कि खुद को इंसान समझने वाले लोगों में क्या इंसानियत खत्म हो चुकी है। सीरिया में मार्च 2011 से सिविल वॉर जारी है। इस सिविल वॉर में अब तक आधिकारिक तौर पर 150,000 लोगों की मौत हो चुकी है और इसमें से 11,420 बच्चे हैं। इस बच्चे की फोटो से ही सीरिया में जारी हालातों की एक झलक मिल जाती है। आगे की कुछ स्लाइड्स में देखिए इसी बच्चे की कुछ तस्वीरें जो यकीनन आपकी आंखों में आंसू ला देंगी।रोज बढ़ रहा है आंकड़ा सीरिया में एक अप्रैल तक 150,000 लोगों की मौत रजिस्टर हो चुकी हैं। इन 150,000 लोगों की मौतों में फरवरी से लेकर एक अप्रैल के बीच 10,000 लोगों की मौत दर्ज हुई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सीरिया में लोगों की मरने की दर में 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे विद्रोही सीरिया में विद्रोही बच्चों पर भी दया नहीं दिखा रहे हैं और उन्हें भी बेदर्दी से मारा जा रहा है। कुछ बच्चे तो अपने माता-पिता से भी बिछड़ गए हैं। जुल्म सहने वाले बच्चों की उम्र कुछ माह से लेकर 15 वर्ष तक है।
http://hindi.oneindia.in/news/international/before-dying-3-years-old-syrian-kid-says-i-am-gonna-tell-god-everything-300494.html#slide673386