-मिस कॉल्स से करता था दोस्ती, करता था प्यार का नाटक, फिर शादी
-बिकने के पहले ही एक होटल के पास से रिहा करायी गयी किशोरी
-बहला-फुसला कर उसे भगाने वाला आरोपी युवक भी हुआ गिरफ्तार
विकास गुप्ता, कोलकाता
---------------------------
---------------------------
मिस कॉल से किशोरी को फंसा कर उसे बहला फुसला कर नारी तस्करों के पास बेचने की कोशिश के पहले ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना गरफा इलाके के मंडल पाड़ा में रविवार देर रात घटी. गिरफ्तार युवक का नाम सुमन दे (25) है. वह अजय नगर का रहने वाला है. गरफा व आसपास के इलाके में रविवार देर रात छापेमारी के दौरान पीड़िता को रिहा कराया गया. पुलिस ने वहां से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. युवती को मिस कॉल देकर उससे दोस्ती करने के दौरान प्यार के जाल में फंसा कर शादी के नाम पर भगा कर ले जाकर नारी तस्करों के पास किशोरी को बेचने की साजिश रचने का आरोप उस पर लगा है.
पुलिस के मुताबिक मंडल पाड़ा की रहने वाली 16 वर्षीय एक किशोरी गत दो दिनों से घर से लापता थी. आसपास के इलाके में उसकी तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. अंत में किशोरी की मां शुक्ला मंडल ने बेटी के लापता होने की शिकायत गरफा थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस अपहृत किशोरी की तलाश में जुट गयी. दो दिन तक लापता बेटी का सुराग नहीं मिलने के बाद रविवार को शुक्ला ने थाने में बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. घटना के बाद इलाके के मुखबिर से पुलिस को पता चला कि वह युवक किशोरी को रविवार रात किसी अन्य राज्य के लिए ले जाने वाला है. जहां उसके शरीर का सौदा कर उसे नारी तस्करों के हवाले कर दिया जाता. तत्काल यह जानकारी आस-पास के इलाके के थाने के अधिकारियों को दी गयी. इसी बीच गरफा थाने के अधिकारियों को अजय नगर स्थित एक होटल के पास किसी अनजान जगह पर अपहृत किशोरी के मौजूद होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उस गुप्त ठिकाने में छापेमारी की गयी, वहां से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से किशोरी को सुरक्षित रिहा करा लिया गया. गिरफ्तार आरोपी इसके पहले और भी कितने युवतियों को मिस्ड कॉल्स देकर उसे नारी तस्करों के पास बेचा है. इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मंडल पाड़ा की रहने वाली 16 वर्षीय एक किशोरी गत दो दिनों से घर से लापता थी. आसपास के इलाके में उसकी तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. अंत में किशोरी की मां शुक्ला मंडल ने बेटी के लापता होने की शिकायत गरफा थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस अपहृत किशोरी की तलाश में जुट गयी. दो दिन तक लापता बेटी का सुराग नहीं मिलने के बाद रविवार को शुक्ला ने थाने में बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. घटना के बाद इलाके के मुखबिर से पुलिस को पता चला कि वह युवक किशोरी को रविवार रात किसी अन्य राज्य के लिए ले जाने वाला है. जहां उसके शरीर का सौदा कर उसे नारी तस्करों के हवाले कर दिया जाता. तत्काल यह जानकारी आस-पास के इलाके के थाने के अधिकारियों को दी गयी. इसी बीच गरफा थाने के अधिकारियों को अजय नगर स्थित एक होटल के पास किसी अनजान जगह पर अपहृत किशोरी के मौजूद होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उस गुप्त ठिकाने में छापेमारी की गयी, वहां से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से किशोरी को सुरक्षित रिहा करा लिया गया. गिरफ्तार आरोपी इसके पहले और भी कितने युवतियों को मिस्ड कॉल्स देकर उसे नारी तस्करों के पास बेचा है. इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है.